मेरठ 04 नवंबर (चमकता युग) पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से कराह रही जनता को मोदी सरकार ने दीवाली तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटा दी है जिससे दोनों की कीमतों में भारी गिरावट आ गई है।प्रदेश सरकार ने भी इस पर वैट घटाया है। इससे पेट्रोल की कीमत अब घटकर 100.66 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटने से इसकी कीमत घटकर 86.73 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।कीमतों में इतनी भारी कमी होने से वाहन स्वामियों पर ही नहीं बल्कि महंगाई पर भी असर पड़ेगा। पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ती कीमत की वजह से महंगाई भी बढ़ती जा रही थी। ऐसे में अब लोगों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि जिस तरह से पेट्रोल 106 के पार पहुंच गया था और डीजल 100 तक पहुंचने को बेताब था उससे लोगों में आक्रोश था। और महंगाई में आग लगा रहा था। बीते कई दिनों से पेट्रो पदार्थों की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा था। मेरठ में भी पेट्रोल की कीमतें 107 रुपये तक पहुंच गई थी। अब दाम कम होने से आम आदमी को काफी राहत मिलेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment