Tuesday, 23 November 2021

पंडित आदेश फौजी ने किया गांव का दौरा, किया मतदान के प्रति जागरूक।

मेरठ 23 नवंबर (चमकता युग) भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने ब्लॉक सरूरपुर खुर्द के गाँव जसड सुल्तानपुर एवं अन्य कई गाँवो में दौरा कर वहाँ के लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया। एवं आने वाले यू.पी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिये कहाँ एवं दिवंगत मतदाताओं के प्रति लोगो को अपना फर्ज पूरा करने को कहा। 18 वर्ष की आयु जो भाई-बहन पुरी कर चुके है उनकी वोट बनवाई। पूर्व प्रधान नसीम जसड ने कहा भारतीय मतदाता संघ आज देश के कई राज्यों समाजिक कार्य कर रहा है गाँव-गाँव जाकर मतदाताओं को मतदान का महत्व समझा रहा है। चन्द्रप्रकाश ने विचार रखते हुये कहाँ भारतीय मतदाता संघ का ध्येय संल्कप ही सेवा है आज भामस के भारत के बीस राज्यों मे करीब दस लाख से ज्यादा सदस्य भामस के कुनबे में शामिल हो चुके है। इस दौरान सैकडो की संख्या मे लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...