Tuesday, 23 November 2021

जे.सी.बी की रगड़ से बाइक सवार का संतुलन बिगड़ा, दो वृद्ध लोग गंभीर रूप से घायल।

 

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 23 नवंबर (चमकता युग) दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी दिबियापुर कैनाल रोड पर विजईपुरवा मोड़ के पास दिबियापुर से झींझक जा रहे बुजुर्ग दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिबियापुर भेजा दिया। कैनाल रोड से भंडरिया सहार निवासी मौजीलाल उम्र लगभग 70 वर्ष व लौंगश्री उम्र लगभग 65 वर्ष अपने घर से दिबियापुर कंचौसी कैनाल रोड झींझक दमा की दवा लेने जा रहे थे। तभी विजईपुरवा मोड़ के माइनर की सफाई कर जे.सी.बी मशीन से रगड़ लगने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बुजुर्ग दंपति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सड़क के किनारे लिटाया, घायलों को सर और मुँह पर गंभीर चोटें आई हैं। बाइक पर तीन लोग सवार थे, बाइक चालक सुरक्षित है। सफाई कर रही जे.सी.बी मशीन अछल्दा की बताई जा रही है। जे.सी.बी चालक मशीन लेकर मौके से फरार हो गया। घायलों को अस्पताल भेजने तक घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुँची थी।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...