Tuesday, 23 November 2021

सालों से मार्ग मे गढ्ढे भरा पानी।

ग्रामीणों ने अधिकारियों से पत्र भेजकर मरम्मत की मांग की।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 23 नवंबर (चमकता युग) प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग से जुड़ा कंचौसी, घसा का पुरवा वाया ढिकियापुर तीन किलो मीटर सम्पर्क मार्ग पिछले कई सालों से पूरी तरह उखड़ जाने की वजह से जगह-जगह मिट्टी फैलने से गड्ढों में कीचड़ युक्त पानी भरा होने से पैदल चलना भी मुश्किल है। कंचौसी कस्बा व बाजार आने-जाने वाले लोगों, स्कूली छात्र छात्राओं के साथ गम्भीर मरीजों को अस्पताल आदि ले जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से आधा दर्जन गाँव के हजारों लोगों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है। जिस सम्बन्ध में प्रभावित ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ जिलाधिकारी व बिधूना विधायक के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत भेजकर मरम्मत कराये जाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन शिकायतों के बाद भी आज तक मार्ग को ठीक नहीं कराये जाने से लोगों में काफी निराशा है। प्रभावित ग्रामीण सुदामा प्रसाद, कृष्ण, सतनाम सिंह, ललित यादव, प्रधान सुनील राठौर, रमाकांत, सोबरन सिंह टुलली खान, महबूब आदि ने सरकार के गढ्ढा मुक्त अभियान ध्यान में रख कर एक बार फिर विभागीय कार्यालय लखनऊ के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजकर आगामी विधान सभा चुनाव से पहले मार्ग को ठीक किये जाने की माग की है। जब कि विभाग के जे.ई अबध नरायन व एक.सी.एन अनिल जाटव बजट न होने का रटा-रटाया जवाब देकर पल्ला झाड़ लेते हैं।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...