मेरठ 14 नवंबर (चमकता युग) गूगल की मदद अब भारी पड़ने लगी है। आन लाइन ठग उसकी मदद से खाते खाली कर रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि आंकड़े बोल रहे हैं। साइबर सेल में आने वाली शिकायतों में से 70 से 80 प्रतिशत ऐसी ही हैं, जिनमें गूगल पर किसी कंपनी या फिर सर्विस के लिए नंबर तलाशा गया था। काम की बात तो नहीं हुई, बल्कि खाते से रकम और कट गई। अब पीड़ित साइबर सेल के चक्कर काट रहे हैं। कुछ भी जानने या फिर पता करने के लिए सभी की अंगुलियां खुद ही गूगल तक पहुंच जाती हैं। पल भर में जानकारी भी सामने होती है। दिमाग पर जोर देना अब किसी को पंसद नहीं है। इसका फायदा आनलाइन ठगों ने उठाना शुरू कर दिया है। जैसे ही कोई व्यक्ति किसी कंपनी या फिर सर्विस से जड़े प्रतिनिधि का नंबर लेने के लिए गूगल का सहारा लेता है, तो वहीं से ठगी की पठकथा शुरू हो जाती है। क्योंकि, ठगों ने भी अपने नंबर सर्च इंजन पर डाल दिए हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति उन नंबरों पर काल करता है, तो ठग उससे धीरे-धीरे सारी जानकारी ले लेते हैं और फिर खाते से रकम साफ कर देते हैं। रोजाना ही सात से आठ शिकायतें ऐसी साइबर सेल में पहुंच रही हैं। नवंबर माह के 11 दिनों में ही करीब 90 लोगों से ठगी हो चुकी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment