Tuesday, 9 November 2021

संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में ए.डी.जी मेरठ ज़ोन राजीव सभरवाल से मिले।

मेरठ शहर में पुराने दो पहिया वाहन को काटकर सड़कों पर दौड़ रहे जुगाड़ स्वरूप तीन पहिया वाहन को रोका जाना चाहिए:विपुल सिंघल।


मेरठ 09 नवंबर (चमकता युग) संयुक्त व्यापार समिति के द्वारा ए.डी.जी जोन को बताया गया है की एन.जी.टी द्वारा 10 साल से पुराने डीजल वाहन तथा 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन को सड़कों पर चलने से रोके जाने के आदेश पारित किए गए हैं। यह भी बतलाया कि मेरठ में पुराने दो पहिया वाहन को काटकर तकनीशियन द्वारा जुगाड़ कहे जाने वाले तीन पहिया वाहन बनाकर तैयार किए जाते हैं। इन तीन पहिया वाहन में पुराने दो पहिया वाहन का इंजन लगाकर 6 कुंटल से 20 कुंटल तक का वजन ढोया जाता है। दो पहिया वाहन की पंजीकरण संख्या भी होती है, इंश्योरेंस भी होता है, उसको चलाने वाले का ड्राइविंग लाइसेंस भी अनिवार्य होता है और साथ ही प्रदूषण सर्टिफिकेट भी अनिवार्य होता है। 15 साल की मियाद पूरी होने के बाद इस दुपहिया वाहन को काटकर जुगाड़ स्वरूप तैयार किया जाता है जिसके बाद ना ही इसके ऊपर कोई पंजीकरण संख्या नंबर होती है, ना ही इसका इंश्योरेंस होता है, न हीं इसे चलाने वाले का ड्राइविंग लाइसेंस होता है और ना ही किसी प्रकार का प्रदूषण सर्टिफिकेट इसके पास होता है। 6 कुंटल से 20 कुंटल वजन लादे जाने की स्थिति में यह बहुत अधिक संख्या में धुआं छोड़ता है जिससे प्रदूषण बहुत बहुत फैलता है। वही संयुक्त व्यापार समिति मेरठ ने निवेदन किया है कि इस जुगाड़ पर रोक लगाए जाने पर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त छोटे हाथी अथवा पंजीकृत वाहनों की बिक्री होगी जिससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और किसी प्रकार का प्रदूषण भी नहीं फैलेगा। जल्द से जल्द सड़कों पर इन जुगाड़ को चलने से रोके जाने की योजना बनाकर उसको स्वरूप दें ताकि मेरठ में प्रदूषण का स्तर कम किया जा सके। इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी, अरविंद चौधरी, संगठन मंत्री मुकेश कुमार, विकास गोयल, अमित जैन, सचिन मोहन, नमन अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...