प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर जिले के 40 स्वास्थ्य केंद्रों पर की गई गर्भवती की जांच।
मेरठ 09 नवंबर (चमकता युग) हर गर्भवती को गर्भकाल के दौरान चार बार जांच जरूर करानी चाहिए जिससे प्रसव के दौरान होने वाले जोखिम को कम किया जा सके। यह बात नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यू.पी.एच.सी) जाहिदपुर में मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आर.सी.एच) पूजा शर्मा ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर कही। जिले 12 ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 26 यू.पी.एच.सी, जिला महिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज सहित 40 स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। जाहिदपुर यू.पी.एच.सी में जांच कराने आई गर्भवती महिलाओं को सम्बोधित करते हुए डा.पूजा शर्मा ने कहा-केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान चलाया हुआ है। जिससे मातृदशिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। उन्होंने बताया प्रदेश सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह गंभीर है। महिलाओं के लिये कई योजनाएं चलायी जा रहीं हैं। उसी में से एक योजना यह भी है। उन्होंने बताया गर्भकाल के दौरान महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि हर गर्भवती समय पर अपनी जांच कराए तो गर्भावस्था के दौरान होने वाले जोखिम को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया जिले में 12 ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 26 यू.पी.एच.सी, जिला महिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में गर्भवती की जांच की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा महिला जांच कराने में किसी प्रकार का संकोच न करें। जरा सी लापरवाही उनपर भारी पड़ सकती है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को योजना के फायदे भी बताए। जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता इलमा अज़ीम ने गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की खून की जांच, शुगर, हिमोग्लोबिन, पेशाब की जांच के अलावा उनका वजन किया गया। इस दौरान उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाएं भी चिन्हित की गयीं। उन्हें उपचार के लिये चिकित्सालय में रैफर किया गया।
No comments:
Post a Comment