Tuesday, 16 November 2021

मंहगाई से टूट चुकी है जनता की कमर: मसूद आलम खां।

बहराइच (संवादाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 15 नवंबर (चमकता युग ) कैसरगंज से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्यासी मसूद आलम खां ने विधानसभा छेत्र मे व्यापक जनसम्पर्क किया। खान ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि सरकार ने देश को पूँजीपन्तियों व उद्योपतियों के हवाले कर दिया है। इसी लिए देश मे महंगाई से जनक जी कमर टूट चुकी है और बेरोजगारी मे बेतहासा वृद्धि हुई है। सरकारी स्तर पर धन की खरीद नही हो रही है। किसान एक हजार रुपये मे धान बेचने पर मजबूर है उन्होंने कहा कि छेत्र शिक्षा ,चिकित्सा के छेत्र मे बहुत पिछड़ा है सड़कें जर्जर हैं खासकर माझा छेत्र की अनदेखी हुई है। 2017 मे भाजपा ने झूट और धोखे से जो सरकार बनाई थी जनता भाजपा के झूठ और फरेब को समझ चुकी है। पूरे प्रदेश मे समाजवादी पार्टी के पक्ष मे आंधी है और प्रदेश की जनता विकास पुरूष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। और भाजपा के प्रति गहरी नाराजगी है खान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कैसरगंज से चुनाव की तैयारी कर रहा हूँ ।और छेत्र मे जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। कैसरगंज को एक आदर्श विधानसभा के रूप मे विकसित किया जाएगा और जनता की सुविधा हेतु चुनाव के बाद मकान निर्माण कर केसरगंज मे ही रहूँगा। अतःअलीनगर, जरवल रोड, मरौठया रेवली कैसरगंज कस्बा आदि तमाम गावो का भर्मण किया। रेवली, केसरगंज कस्बा गांवों में जनसम्पर्क किया साथ मे सुनील यादव, बलराम यादव, शिवम गौतम, नीरज वर्मा, दीनू गुप्ता, शिवम सिंह, राघव सिंह, शशांक मिश्रा, सैय्यद सैफ, डा.अब्दुल अंसारी, नासिर सिद्दीकी, फुरकान, कृष्ण चन्द्र पाण्डेय, भुलई गौतम, राकेश मौर्या सहित सैकड़ों लोग साथ मे मौजूद रहे।





No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...