Thursday, 4 November 2021

ट्रेन की चपेट में आकर महिला की हुई दर्दनाक मौत।

औरैया 04 नवंबर (चमकता युग) रेलवे लाइन पार करते समय  पोल नम्बर 1101/25 के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला की हुई मौत। सूचना पर मौके पर थाना दिबियापुर एस.आई प्रदीप कुमार अवस्थी मय पुलिस बल व हरचंदपुर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने पहुंचकर वहाँ पर मौजूद लोगों की मदद से महिला की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। महिला की पहचान विरमा देवी उम्र (55 वर्ष ) पत्नी रमानाथ दोहरे निवासी गपकापुर की मड़ैया के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल परिजनों ने बताया महिला खेत के लिए आज सुबह करीब 8 बजे निकली थी। हरचंदपुर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचौली जिला अस्पताल भेजा।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...