Thursday, 9 December 2021

06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार धारा 151 द.प्र.सं।

बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 08 दिसंबर (चमकता युग) पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच सुजाता सिंह द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम एवं क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था कायम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.12.2021 को ग्राम ऐनी अल्हियापुर मे दो पक्षो के मध्य जमीनी विवाद हो रहा था कि शान्ति भंग की आशंका के दृष्टिगत 06 नफर अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी.आर.पी.सी व ग्राम ऐनी अल्हियापुर के दो पक्षो के मध्य जमीन के बटवारे व ग्राम ऐमा जयसिंहापुर मे दो पक्षो के मध्य जमीन के बटवारे को लेकर विवाद हो रहा था कि शान्ति भंग की आशंका के दृष्टिगत 06 नफर अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी.आर.पी.सी में सर्वाेच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये गिरफ्तार कर अभियुक्तगण को  न्यायालय उपजिलाधिकारी महोदय कैसरगंज के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।

अभियुक्त का नाम पताः

1.सुरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र जयनरान, 2.ध्रुवराज पुत्र लल्लू सिंह निवासीगण ग्राम ऐमा जयसिंहापुर थाना कैसरगंज जनपद, 3.सतीश पुत्र दिनेश सिंह, 4.सुरेश कुमार पुत्र सिंह पुत्र राजकुमार सिंह, 5.अवधेश सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासीगण ग्राम ऐनी अल्हियापुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच, 6.रमेश कुमार सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम भखरौली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः

1.उ.नि विनोद कुमार सिंह, 2.हे.का हरेन्द्र प्रसाद, 3.का.विष्णु प्रताप सिंह, 4.का.मंजीत यादव

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...