Saturday, 25 December 2021

12साल की बच्ची की बच्चेदानी का सफलता पूर्वक दूरबीन से ऑपरेशन।

मेरठ 24 दिसंबर (चमकता युग) छोटी बच्चियों को माहवारी में अधिक दर्द होना, ज्यादा दिन तक माहवारी चलना बच्चेदानी की रसौली या अंडेदानी के लक्षण हो सकते है। इसका इलाज दवाईयों द्वारा दूरबीन से लेजर द्वारा बिना बडे टांके के संभव है। अब न्यूटिमा हॉस्पिटल में इसकी सुविधा आ गयी है। शुक्रवार न्यूटिमा हॉस्पिटल में सर्जन डा.प्रियंका गर्ग ने मीडिया को  जानकारी देते हुए बताया मुरादनगर की एक बच्ची को वहां के चिकित्सक से गायनी आब्स चिकित्सक एंव लेप्रोस्कोपिक के द्वारा अस्पताल में रेफर किया गया है। उसको लगातार एक महीने से महीना चल रहा था एंव दर्द के लिये दिन में तीन चार इंजेक्शन ले रही थी। उन्होंने बताया कि जब बच्ची अल्ट्रासांउड एवं एम.आर.आई की गयी तो पता चला उसकी बच्चेदानी दो भागों में है एक भाग का रास्ता बाहर की तरफ खुला  नहीं था। रिपोर्ट के आधार पर ओवरी सिनडोम जोकि बच्चेदानी का एक बहुत ही रेयर विकार है। जिसमें गुर्दा भी नहीं होता है। उन्होंने बताया कि बच्ची का लेप्रसकॉपी एवं हाईस्टरकॉपी की सहायता से मुंह के ऊपर के पर्दे को काटा एव नले की सफाई की इसके साथ ही एड्रोमैट्रोमा को भी निकाला गया। आपरेशन के  बाद बच्ची को दर्द से छूटकारा मिल गया है। अब वह नार्मल जीवन जी रही है। उन्होने बताया अब दूरबीन की सहायता से बिना किसी चीरे के आपरेशन किया  जा सकता है। उन्होने बताया उन्होने जर्मनी से बकायदा इसकी ट्रेनिंग ली है। प्रेस वार्ता में डा.प्रियंका गर्ग, डा.प्रियंक गर्ग एवं डा.संदीप कुमार गर्ग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...