Saturday, 25 December 2021

इत्र कारोबारी से अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी।

सी.बी.आई.सी चेयरमैन विवेक जौहरी ने किया खुलासा।

कानपुर 24 दिसंबर (चमकता युग) कानपुर में पहले पान मसाला कारोबारी फिर इत्र कारोबारी के ठिकानों पर चल रही छापेमारी में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी हुई है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सी.बी.आई.सी) के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने इस बारे में जानकारी साझा की है। जौहरी ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि त्रिमूर्ति फ्रैगरेंस में बिना बिल और कर चुकाए बगैर कारोबार किया जा रहा है। इस आधार पर तीन संस्थानों में छापामारी की गई जहा से 150 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि सी.बी.आई.सी के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है। जौहरी ने बताया कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां नोटों की गिनती अभी जारी है। डी.जी.जी.आई और आयकर विभाग ने कानपुर और कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर कल सुबह छापा मारा था। वहां लॉकरों में इतना कैश भरा था जिसकी गिनती अभी भी जारी है। इस बारे में सी.बी.आई.सी के चेयरमैन विवेक जौहरी ने बताया कि 150 करोड़ रुपये कैश अभी तक बरामद किए जा चुके हैं। नोटों की गिनती जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोट गिनने के लिए 13 मशीनें मंगाई गई हैं। जबकि कैश रखने के लिए 80 नए बक्‍से और कंटेनर मंगाया गया है। अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं विवेक जौहरी ने स्पष्ट किया कि अभी तक कोई भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। सी.बी.आई.सी चेयरमैन ने माना कि फर्जी बिलिंग और फर्जी लोन कराए जाने का मामला पाया गया है। उन्होंने कहा कि हमें सूचना थी कि पान मसाला और त्रिमूर्ति फ्रैगरेंस बिना बिल के और बिना कर चुकाए माल भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिकवरी में अब तक मिली 150 करोड़ की धनराशि बढ़ भी सकती है क्योंकि नोटों की गिनती अब भी जारी है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...