Wednesday, 29 December 2021

दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी किया मोबाईल फोन, 1940/- रुपये नकद, व सोने चॉदी के जेवरात बरामद।

मेरठ 28 दिसंबर (चमकता युग) थाना लालकुर्ती जिला मेरठ पर सुशील कुमार शर्मा पुत्र राजा राम शर्मा निवासी 213/6 बी सैनिक कालोनी कसेरूखेडा थाना लालकुर्ती मेरठ द्वारा अज्ञात चोर द्वारा खेत में लगे पेड से होकर छत के रास्ते वादी के घर में घुस कर अलमारी में रखे 82000 रूपये व कुछ घरेलू जैवरात चोरी कर ले जाना तथा वादी के पडोसी शम्भूलाल गुप्ता के घर से 12000 रूपये, पडोसी ब्रजमोहन कन्नौजिया के घर से एक मोबाईल फोन लावा की-पैड चोरी के सम्बन्ध मे दी गई। सूचना पर मु.अ.सं 194/2021 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये घटना के खुलासे तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी गये सामान की बरामदगी हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा कड़े निर्देश निर्गत किये गये थे। दिनांक 27.12.2021 को समय 19.00 बजे थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त चोरी की घटना मे संलिप्त अभियुक्त 1.सौरभ उर्फ सिंघा पुत्र अनिल निवासी सैनिक कालोनी कसेरूखेड़ा किरायेदार मकान जोगिन्दर, 2.शाहरूख पुत्र नासिर निवासी मवाना रोड इंचौली थाना इंचौली मेरठ किरायेदार मकान मुजीब को गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त के कब्जे से घटना मे चोरी गया सामान बरामद किया गया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...