मेरठ 27 दिसंबर (चमकता युग) कैंट स्थित सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल में 1971 में अपनी शिक्षा पूर्ण कर गए गोल्डन जुबली बैच के पुरातन छात्र अपनी यादें ताजा करने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल पहुंचे। सभी गोल्डन जुबली बैच के पुरातन छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में पहुंचे जिनमें से पुलक गर्ग अपने 50 साल पुराने स्कूल कोट को ही पहन कर आए, जिसे देख प्रत्येक छात्र के अंदर स्कूल का समय समा गया। पुलक गर्ग ने 1971 में स्कूल से शिक्षा पूर्ण कर आई.आई.टी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग की जिसके उपरांत वह मेरठ में होटल क्रिस्टल पैलेस के नाम से प्रतिष्ठान बनाकर चला रहे हैं। पंकज रस्तोगी ने स्कूल से अपनी शिक्षा पूर्ण कर वकालत की डिग्री हासिल की जिसके उपरांत वह मेरठ में अपना पब्लिशिंग हाउस चला रहे हैं। कपिल चड्ढा अपना दवाइयों के वितरण का कार्य करते हैं। बलिंदर कृष्ण कौशल ने स्कूल से शिक्षा पूर्ण कर आई.आई.टी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग की, तथा उसके उपरांत पेट्रो व सड़क के प्रोजेक्ट के लिए कुवैत में रहे। 1984 से 1997 तक लंदन में अपना कॉर्पाेरेट ट्रेनिंग का कार्य किया जिसे अब वह मेरठ में रहकर करते हैं। देवेंद्र सिंह ने स्कूल के बाद ग्रेजुएशन कर सेना में अपनी सर्विसेस दी जिसमें वह बोफोर्स रेजीमेंट के कमांडर रहे। अपने कार्यकाल में कारगिल व सियाचीन की लड़ाई में भी जौहर दिखाने का उन्हें मौका मिला। देवेंद्र सिंह ने अपनी कारगिल व सियाचीन की लड़ाई के खूब किस्से सुनाए। विपिन अग्रवाल जी मेरठ में मार्बल टाइल का काम करते हैं। धीरेंद्र अहलावत ने स्कूल के बाद एम.बी.बी.एस, एम.एस ऑर्थाे में की जिसके बाद वह मुरादाबाद में जाकर एक लीडिंग प्रैक्टिशनर के रूप में जाने जाते हैं। सर्वेश राय अलाहाबाद में जाकर सेटल हुए जहां वह एन.एच.ए.आई के लिए कंसलटेंट का काम करते हैं। इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए 6 पुरातन छात्र विदेशों से भी आए थे जिन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के चलते वायरस के खतरे से बचने के लिए दिल्ली तथा मुंबई में ही रोक दिया गया। उन सभी पुरातन छात्रों को मेरठ में बिना आर.टी-पी.सी.आर चेक कराएं न आने की सलाह दी गई जिस कारण वह मेरठ नहीं पहुंच सके। इस मौके पर पुलक गर्गा, पंकज रस्तोगी, कुक्कू अग्रवाल, कपिल चड्ढा, बलिंदर कौशल, देवेंद्र सिंह, अजीत सिंह, विपिन अग्रवाल, सुरेंद्र गौड़, धीरेंद्र सिंह, सर्वेश राय, धनवंत, सूरज त्रिवेदी, निर्पेन्द्र, आर.ए नारायण अपने परिवार सहित स्कूल पहुंचे। इन सभी ने पूरे स्कूल को देखा और अपने समय में बनी क्लासों में उन्हीं टेबल चेयर पर बैठकर स्कूल के समय को याद किया। पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष एनउद्दीन शाह, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, सचिव अजय वर्मा, अंकित सिंघल, अभिषेक जैन जी ने सभी का स्वागत किया व उन्हें जलपान कराया। साथ ही स्कूल परिसर में आए सभी पुरातन छात्र व उनके परिवारजनों की वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ का सर्टिफिकेट ऑनलाइन चेक करने के उपरांत ही स्कूल परिसर में जाने की अनुमति दी गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment