मेरठ 27 दिसंबर (चमकता युग) कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते जनपद में मंगलवार से सीरोलाजिकल (सीरो) सर्वे किया जाएगा। इससे कोविड-19 के प्रति उत्पन्न प्रतिरोधक क्षमता का आकलन किया जाएगा। यह अभियान दो दिन चलाया जाएगा। फिलहाल जनपद में सौ लोगों को सर्वे में शामिल किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सी.एम.ओ) डा.अखिलेश मोहन ने बताया सीरो सर्वे के तहत अलग -अलग वर्गाे के सैंपल लिये जांएगे, जिसमें एक वर्ग में वह लोग शामिल होंगे जिन्हें टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं। दूसरे वर्ग में वह लोग शामिल होंगे जो कोरोना से एक बार संक्रमित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जिन्होंने टीके की एक भी डोज नहीं लगवायी है। उन्होंने बताया सभी सैंपल लखनऊ के के.जी.एम.यू में जांच के लिये भेजे जाएंगे। वहां से 15 दिन बाद रिपोर्ट आएगी।बैठक में दिये दिशा निर्देश सीरो सर्वे को लेकर सोमवार को सी.एम.ओ कार्यालय में सी.एम.ओ डा.अखिलेश मोहन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सीरो सर्वे में प्रयोग होने वाली किट का वितरण किया गया। तीसरी लहर से निपटने के लिये विभाग पूरी तरह तैयार मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा.अशोक तालियान ने बताया कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये विभाग ने पूरी तैयारी की हुई है। जिले में संभावित तीसरी लहर से निपटने के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, सी.एच.सी ,पी.एच.सी के अतिरिक्त निजी अस्पताल में छह हजार बेड तैयार किये गये हैं। जिले के 28 ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह तरह क्रियाशील तीसरी लहर से निपटने के लिये जिले में मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सी.एच.सी समेत अन्य अस्पतालों में लगाए गये 28 ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त दवा, मास्क सेनिटाइजर का भरपूर स्टॉक है। घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.प्रवीण गौतम ने बताया संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये विभाग की ओर से लोगों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील जा रही है। इसके साथ ही जो लोग कोरोनारोधी टीकाकरण से छूट गये हैं उनसे टीका लगवाने की अपील की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment