मेरठ 27 दिसंबर (चमकता युग) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग द्वारा गुरू गोबिन्द सिंह के छोटे साहिबजादें बाबा फतेह सिंह एवं बाबा जोरावर सिंह के बलिदान दिवस पर मोमबत्ती जलाकर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कॉलिज के प्रांगण में सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने संस्कृति विभागाध्यक्ष डा.विवेक कुमार, पत्रकारिता विभाग के डीन डा.नीरज कर्ण सिंह एवं खालसा हेल्प फाउंडेशन के चेयरमैन हरप्रीत मान के साथ दीप प्रज्जवलित किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने कहा कि गुरुगोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत का देश ऋणी है। उन्होंने धर्म एवं समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर मॉ भारती की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि भारत के समस्त वीर महापुरूषों को सुभारती ग्रुप नमन करके उनके आदर्शाे को अपने विद्यार्थियों में रोपित कर रहा है। संस्कृति विभागाध्यक्ष डा.विवेक कुमार ने कहा कि सुभारती संस्कृति विभाग समस्त भारतीय महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों ने अपने रक्त से भारत भूमि को सिंचित किया एवं अत्याचारों के सामने नतमस्तक नही हुए। आज सुभारती प्रांगण में इस विशेष अवसर पर यह आयोजन निश्चित रूप से बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर संस्कृति विभाग के सहायक कुलदीप नारायण, खालसा फाउंडेशन से हरप्रीत मान, अनिल कुमार, अभिषेक गोहेत, जसविंदर गुर्जर, शेखर तोमर, उज्जवल शर्मा, दक्ष सिन्हा, नितिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment