Saturday, 11 December 2021

नेपाल का युवक 1 महीने से बहराइच में है लापता।

बहराइच (संवादाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 10 दिसंबर (चमकता युग) दिल्ली से बस में सवार होकर युवक नानपारा रुपईडीहा बाईपास पर पहुंचा था। लापता युवक के घर के परिजन 1 महीने से दर-दर भटक युवक की तलाश कर रहे है। लापता युवक के परिजनों के द्वारा किडनैपिंग की आशंका जताई जा रही है। नानपारा कोतवाली में 1 महीने पहले लापता युवक के परिजनों द्वारा शिकायत भी की गई थी। मगर अभी तक युवक का कोई अता पता नहीं मिला। आखिर क्यों 1 महीने बीतने के बाद भी लापता युवक की तलाश पुलिस नहीं कर पा रही है। लापता युवक के परिजनों ने पुलिस पर कोई एक्शन न लेने का आरोप लगाया है। परिजन दर-दर भटक कर युवक की खोजबीन में लगे है। पुलिस प्रशासन इस मामले में  चुप्पी साधे बैठी।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...