Wednesday, 29 December 2021

वेंक्टेश्वरा किसान सम्मान समारोह एवं किसान स्वास्थय संगौष्ठी-202।

कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ, एवं किसान इसकी आत्मा- डा.सुधीर गिरि, चेयरमैन।


मेरठ/गजरौला 28 दिसंबर (चमकता युग) श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वी.जी.आई मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में वेस्ट यू.पी के मेरठ, अमरोहा, हापुड, सम्भल, बिजनौर आदि के 250 से अधिक ग्राम प्रधानो एवं प्रगतिशील किसान भाईयों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। वेंक्टेश्वरा संस्थान के डा.लालबहादुर शास्त्री केन्द्रीय सभागार में आयोजित ’’वेंक्टेश्वरा किसान सम्मान समारोह एवं किसान स्वास्थय संगौष्ठी-2021 का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति डा.पी.के भारती, डा.एन.के कालिया, सी.ई.ओ.अरशद इकबाल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन मे समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि भारत जैसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश की पूरी अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है एवं देश का सम्मानित अन्नदाता किसान भाई इसकी अन्तरआत्मा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे, निदेशक रिसर्च डा.राकेश यादव, मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, एडमिशन निदेशक अलका सिंह, डा.मोहित शर्मा, डा.उमेश, डा.वर्षा, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, डा.सी.पी कुशवाह, साकेत बर्मन, विशाल शर्मा, बालाजी मल्लयप्पन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...