Friday, 24 December 2021

25 दिसंबर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगेगा टोल, किलोमीटर के हिसाब से वसूला जाएगा टोल।

 

\

मेरठ 24 दिसंबर (चमकता युग) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डी.एम.ई) पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल वसूला जाएगा। दिल्ली से मेरठ तक की कार जीप और वैन की टोल दरें 140 रुपये हैं, जबकि डासना से मेरठ जाने के लिए 60 रुपये टोल टैक्स देना होगा। एक्सप्रेस-वे-लेन पर दोपहिया, तिपहिया या धीमी गति से चलने वाले वाहन प्रतिबंधित हैं। इसके बावजूद अगर ऐसे वाहन चालक मनमानी करते हैं तो दोपहिया, तिपहिया वाहनों का चालान किया जाएगा और इस संबंध में 8 घंटे के अंदर उनके मोबाइल पर मैसेज मिल जाएगा। एक्सप्रेस वे पर कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा और कमर्शियल वाहनों की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार रखी गई है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...