Monday, 6 December 2021

लंबे समय बाद यूपी में एक दिन में मिले 27 कोरोना रोगी।

लखनऊ ( संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 05 दिसंबर (चमकता युग) यूपी में एक ही दिन में लंबे समय बाद 27 नए कोरोना रोगी मिले हैं। इससे स्वास्थ्य महकमे की टेंशन बढ़ गई है। इससे पहले 24 सितंबर को 28 मरीज मिले थे। सबसे ज्यादा नौ रोगी गौतम बुद्ध नगर में मिले हैं। वाराणसी में तीन, लखनऊ, मथुरा व बरेली में दो-दो और गाजीपुर, गोंडा, कानपुर व संत कबीर नगर में एक-एक रोगी मिला है।






No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...