Monday, 6 December 2021

तीन दिन से प्राथमिक विद्यालय में मृत पड़ी गाय, हटाने का किसी ने नहीं दिया ध्यान।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 05 दिसंबर (चमकता युग) भाग्यनगर ब्लॉक के गाँव चमरौआ प्राथमिक विद्यालय परिसर में महीनों से अन्ना गौवंश का बसेरा बना हुआ है, ये आम बात है। लेकिन अब उन्हीं में से एक बूढ़ी गाय पिछले तीन दिन से स्कूल परिसर में मृत पड़ी है। जिसको हटाये जाने के लिए मुख्य अध्यापक सहित सभी स्टाफ खंड शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ प्रधान से कह चुके हैं। लेकिन आज तक मृत पशु को न हटने से चारों तरफ बदबू फैल रही है। यदि यहीं हाल रहा तो सोमवार को बच्चे स्कूल में नहीं बैठ सकेंगे। ग्रामीणों ने शीघ्र सफाई कर्मचारियों को बुला कर मृत पशु हटाने की पंचायत सचिव सहित प्रधान से मांग की है। प्रधान रामू सिंह प्रधानाध्यापक से मृत गाय को हटवाने का दवाव बना रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...