मेरठ 04 दिसंबर (चमकता युग) बी.ए.वी क्रिकेट ग्राउंड पर बी.ए.वी क्रिकेट एकेडमी और यंगस्टर्स क्रिकेट एकेडमी माधवपुरम के बीच आज 30-30 ओवर का एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। यंगस्टर्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यंगस्टर्स क्रिकेट एकेडमी के सलामी बल्लेबाज निश्चय ने पारी की शुरुआत करते हुए शानदार 75 रन बनाए। मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में आए प्रिंस ने 45 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 तक पहुंचाया। बी.ए.वी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जतिन ने 3, अर्श राशिद ने 2 और पारस ने 1 विकेट लिया। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी.ए.वी क्रिकेट एकेडमी के सलामी बल्लेबाज वत्सल कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 37 रन बना कर बी.ए.वी क्रिकेट एकेडमी को मजबूत शुरुआत दी। मध्यक्रम में आए साहिल ने 60 रन और जतिन ने 30 रन बनाकर बी.ए.वी क्रिकेट एकेडमी को 22 वें ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 187 के लक्ष्य तक पहुंचा कर 5 विकेट से इस मैच को जीत लिया। यंगस्टर्स क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में सुर्या ने 2 विकेट लिए, जबकि अमित, आकाश, अंशुल ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों में से वत्सल कौशिक, निश्चय, साहिल, जतिन, प्रिंस को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए कोच बलराम सक्सेना ने शाबाशी देते हुए उनकी हौसला अफजाई की, साथ ही सभी नवोदित खिलाड़ियों को और मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए सभी को उनके उज्जवल भविष्य की उन्हें शुभकामनाएं दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment