Sunday, 26 December 2021

विद्यार्थी परिषद ने 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन का लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 25 दिसंबर (चमकता युग) विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जबलपुर में 24 से 26 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन को डेरापुर नगर इकाई द्वारा मंगलपुर के पी.टी.एन इंटर कॉलेज में लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से अभाविप कानपुर देहात के जिला सह संयोजक सूरज तिवारी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शुभम राजावत, मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान खंड प्रचारक ऋषभ चतुर्वेदी, विद्यालय के प्राचार्य एवं नगर इकाई अध्यक्ष विमल तिवारी, तहसील सह संयोजक राहुल राठौर कार्यक्रम शामिल रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन तहसील संयोजक कुलदीप सिंह ने किया। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र से पूर्व कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं को संबोधित कर नव भारत निर्माण में छात्रों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही विगत 4 दिसंबर को आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र अंकित कुमार, आर्यन शर्मा व छात्राओं में सौम्या चौहान, गौरी प्रजापति, साक्षी राजपूत को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में इकाई के नगर मंत्री अंकुश सिंह, गोविंद यादव, रोहन भदौरिया लकी, सावन, आयुष, हरिश्चंद्र, प्रशांत, अमित, विपिन सिंह, कुंवर सिंह,  सुमित, पुष्पेंद्र, अनूप, रुद्र प्रताप, शिव मिश्र आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थिति रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...