Sunday, 26 December 2021

जिलाधिकारी की तत्परता से बची गर्भवती गाय व उसके बच्चे की जान।

कस्बे के उत्साही युवाओं ने ट्रेन दुर्घटना से घायल गर्भवती गाय को निजी संसाधनो से इलाज कर बचाया था।

गौसेवा समिति व गौरक्षा दल के किसी सदस्य ने नहीं ली घायल गाय की सुध।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 25 दिसंबर (चमकता युग) शुक्रवार की रात को एक ट्रेन दुर्घटना से घायल गर्भवती गाय को कस्बे के युवाओं ने रेलवे ट्रैक से हटाकर रेलवे स्टेशन के पास मनकामेश्वर मंदिर के बगल में रखा था। जो पिछले एक माह पूर्व ट्रेन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। वो गाय कल रात्रि प्रशव पीड़ा से तड़प रही थी। जिसका पिछले कमर के हिस्से व पिछले पैर टूटे होने के कारण खड़े होने में असमर्थ थी। और ट्रेन कज टक्कर लगने से गाय का बच्चा उसके गर्भ में ही घूम गया था। जिसका प्रशव नहीं हो पा रहा था। जिसको तड़पता देख कस्बे के युवाओं ने पहले गौसेवकों, गौरक्षा दल, भाजपा नताओं आदि संगठनों को सूचना देकर मदद मांगी की और रात में ही उपजिलाधिकारी को भी अवगत कराया। लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। तब कस्बे के युवाओं ने जिलाधिकारी औरैया को फोन द्वारा गाय की पूरी स्थिति बताकर मदद मांगी। जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेकर सहायल पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम को गाय के इलाज के लिए तत्काल रात्रि में ही भिजवाया। चिकित्सकों की टीम ने रात्रि 11 बजे सुरक्षित प्रशव कराकर गाय व उसके बच्चे की जान को बचा लिया। विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के जिला मीडिया प्रभारी विपिन गुप्ता ने अपने संगठन को समस्या को अवगत कराया लेकिन गौरक्षा विभाग प्रदेश अध्यक्ष की खाऊ-खुजाउ नीति से आहत होकर रात्रि में ही अपने पद से त्याग पत्र दे दिया। उन्होंने कहा कि ये गौरक्षा व गौसेवा के नाम पर चंदा इकठ्ठा करने व अखवारों में सिर्फ फ़ोटो छपवाने के लिए ही घूमते है। इन्हें गौसेवा से कोई मतलब नहीं। जिलाधिकारी की इस उदारता व तत्परता के लिए कस्बे के लोगों ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर सौरभ यादव, अभिनव शुक्ला, मुकेश गुप्ता, सतीश पोरवाल, दीपू दोहरे, दीपक पेंथर, हर्षित गुप्ता उर्फ राधे, अनमोल गुप्ता सहित दो दर्जन युवा मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...