Sunday, 26 December 2021

एक घंटे में पहुंचेंगे यात्री गोंडा से बहराइच।

बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 25 दिसंबर (चमकता युग) इलेक्ट्रॉनिक ट्रेनों के संचालन से यात्री एक घंटे में गोंडा से बहराइच पहुंच सकेंगे। इसका सीधा फायदा गोंडा व बहराइच जिले के 80 लाख लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही रेल प्रशासन इस गोंडा-बहराइच रूट पर एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का आवागमन शुरू करने जा रहा है। सबसे पहले गोंडा से बनारस के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार करके बहराइच से वाया गोंडा के रास्ते बनारस तक चलाई जाएगी। गोंडा-बहराइच रेल रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन 15 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा। 45 करोड़ की लागत से होना वाला विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। हाल ही में इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का ट्रायल कराया जा चुका है। जिन स्थानों पर खामियां मिली हैं, उन्हें तेजी से दूर किया जा रहा है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...