किठौर/मुंड़ाली 25 दिसंबर (चमकता युग) मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव और अटौला में स्थित देहात क्षेत्र के स्कूलों में क्रिसमस का त्योहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। स्कूलों में सेंटा क्लाज ने बच्चों को मिठाई और टॉफियां आदि भी वितरित किए। इसके साथ ही बच्चों को प्रभु यीशु के जीवन से प्रेरणा लेने का भी संदेश दिया गया। किठौर रोड अटौला के स्थित डी.एम पब्लिक स्कूूल में भी क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नाटक अंशु धारा के माध्यम से तैयार किया गया। जिसमें सभी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर परिचय दिया। रंग बिरंगी पोशाकों में सजे बच्चों ने अपने अपने किरदारों का बखूबी मंचन कर रहे थे। ईसा मसीह के जन्म का संदेश परी (महक) द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया। प्रभु ईसा के जन्म पर खुशियों की सौगात का बच्चों ने चित्रण किया। नाटक में गडरिया (निखिल) की दयालुता को दर्शाया गया कि किस तरह से वह यूसुफ (गौरी) और मरियम (कशिश) को गौशाला में स्थान देता है और तीन दिशाओं से आए राजा शुभकामनाओं सहित जड़ी बूटियां, रतन, भेंट स्वरूप देते हैं। कार्यक्रम करा रहे अध्यापक गणों ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक जितेंद्र कुमार ने सभी को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment