मेरठ 23 दिसंबर (चमकता युग) थाना नौचंदी क्षेत्र के एल ब्लॉक पुल के पास एक युवक ने जीजा के गैराज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि युवक काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। युवक का नाम मोहन शर्मा है। जिस जीजा के गैराज में युवक ने फांसी लगाई हैै उसका नाम कांति त्यागी है। मृतक मोहन शर्मा जीजा के गैराज में ही ऊपर बने कमरे में रहता था। मृतक के पास से किसी प्रकार का कोई सुसाइट नोट नहीं बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। एल ब्लॉक में कांति त्यागी का गैराज है। इस गैराज में ऊपर वाले हिस्से में कांति त्यागी का साला मोहन शर्मा रहता है। मोहन रोडवेज में कंडेक्टर के पद पर कार्यरत था। मोहन का अपनी पत्नी से पिछले कई साल से विवाद चल रहा था। जिससे वह काफी परेशान में था। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह जब 10 बजे तक मोहन नीचे उतरकर नहीं आया तो कांति त्यागी ने अपने साले मोहन के मोबाइल पर फोन किया। लेकिन इसके बाद भी कोई उत्तर नहीं मिला तो क्रांति त्यागी ने थाना पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो मोहन की लाश फांसी के फंदे से झूल रही थी। पुलिस ने लाश को उतारकर नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू की। कांति त्यागी ने बताया कि मोहन कई दिन से दिमागी रूप से परेशान था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment