Thursday, 9 December 2021

विभागीय मंत्री की मंशा पर पानी फेर रहे अल्पसंख्यक अधिकारी।

बहराइच (संवादाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 08 दिसंबर (चमकता युग) अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा के निर्देश भी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पर बेअसर साबित हो रहे हैं। रविवार को बहराइच पहुँचने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक़्फ़ राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने पी.डब्लू.डी डाक बंगले में पत्रकारों के समक्ष जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा को मदरसों और अवकाफ में कमियां पाए जाने पर त्वरित विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। लेकिन ज्ञातव्य है कि बहराइच के एक मशहूर वित्त पोषित मदरसे में निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने के बाद भी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अभी तक न तो कोई सख्त कार्यवाही अमल में लाई गई है और न ही इस संबंध में पत्रकारों के पूछे जाने पर कोई जानकारी ही दी जा रही है। बल्कि पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की तरह पत्रकारों के फोन को रिसीव न करने की परम्परा दोहरायी जा रही है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के इस रवैये से विभागीय मंत्री की मंशा पर सवालिया निशान लग रहा है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...