Sunday, 26 December 2021

क्रांतिधरा मेरठ से पंचम अंतरराष्ट्रीय मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल के रूप में हुआ साहित्यिक क्रांति का आगाज़।

मेरठ 25 दिसंबर (चमकता युग) साहित्य, कला व संस्कृति को समर्पित क्रान्तिधरा साहित्य अकादमी, मेरठ द्धारा आयोजित तीन दिवसीय पंचम मेरठ  लिटरेचर फेस्टिवल के द्वितीय दिवस में प्रथम सत्र मे साक्षात्कार सत्र आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा.महावीर अग्रवाल पूर्व कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय और वर्तमान में प्रति कुलपति पंतजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड रहे, सत्र संचालन श्रीगोपाल नारसन द्वारा किया गया। आयोजन के दूसरे सत्र साहित्य की हाईकु विधा को समर्पित रहा जिसका संचालन आभा खरे द्वारा किया गया और जगदीश व्योम नौएडा, पवन जैन लखनऊ, राजेन्द्र पुरोहित जोधपुर, मधु गोयल लखनऊ, मीनू खरे लखनऊ, अलंकार आच्छा चेन्नई, सुरंगमा यादव लखनऊ, पीयूष चतुर्वेदी मुम्बई, चेतना भाटी इन्दौर, शेख शहजाद उस्मानी शिवपुरी की सहभागिता रही। तृतीय सत्र पर्यावरण विमर्श रहा जिसका संचालन संजय कश्यप द्वारा किया गया जोकि सेंटर फॉर वाटर पीस के निदेशक है और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गैल इंडिया) के भी निदेशक हैं। अतिथियों के रूप में देश के नामचीन पर्यावरणविद पिनाकी दासगुप्ता आई.आई.टी दिल्ली के पर्यावरण शोधकर्ता हैं। डा.रोशन आरा श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय में महिला सम्बन्धी विषयों की प्रोफेसर हैं। सजल श्रीवास्तव जल विषयों व शहरीकरण के परामर्शदाता व शोधकर्ता है। इनोचा कांगबम भारत के नार्थ ईस्ट राज्य मणिपुर से आती हैं। आप जिला परिषद की सदस्य व इंटीग्रेटेड रूरल वेलफेयर एसोशिएशन की सचिव हैं। मीनाक्षी अरोडा भारत सरकार के ज्ञान आयोग द्वारा गठित इंडिया वाटर पोर्टल सदस्य सहित सभी ने अपने अपने विचार रखें। चतुर्थ सत्र आलीमी मुशायरा सत्र रहा जिसका का संचालन डा.के.के.बेदिल द्वारा किया गया। जनाब इम्तियाज वफा नेपाल, जनाब रियाज सागर, सपना अहसास, अनुराग मिश्र गैर, जनाब अहमद अल्वी, जनाब रिजवान अहमद रिजवान, जनाब माहिर निजामी, बैंकॉक, जनाब दिलदार देहलवी, दिल्ली, जनाब शाहिद मिर्जा शाहिद, कपिल कुमार बेल्जियम, जनाब फख़री मेरठी, मधु मधुबन ने शिरक़त की।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...