गाजियाबाद/मोदीनगर 04 दिसंबर (चमकता युग) एक और जहां योगी सरकार की पुलिस अपराधियों के छक्के छुड़ाने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद पुलिस का एक नया चेहरा है जहां पर पीड़ित परिवार को इंसाफ के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है और पुलिस नदारद बैठी है। आपको बता दें बिते दिनों यानी एक नवंबर को हुई भोजपुर के फरीदनगर कस्बे में दो पक्षों के बीच खुनी संघर्ष के दौरान हुई इदरीश उर्फ मुन्ना की मौत के मामले में पुलिस ने नगर पंचायत चेयरमैन अनवर मलिक सहित 6 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद भोजपुर थाना पुलिस ने हत्या में नामजद लोगों को पकड़ने के लिए तत्परता दिखाई थी। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया था लेकिन आज भी कस्बा फरीदनगर चेयरमैन अनवर मलिक और उसके दो भाई अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। मुन्ना उर्फ इदरीश के परिजनों का कहना है कि पुलिस हत्या के मामले में बिल्कुल कार्यवाही नहीं कर रही है। अपराध दिन में फरार और रात के समय अपने घरों पर आते हैं। मुख्य आरोपी अनवर और उसे दो भाई जेनुल बशर और युसुफ का परिवार कस्बे में ही रह रहा है। आए दिन वो लोग तंज कसते हुए टिप्पणी करते है कि हमने पुलिस को खरीद लिया और उनका मुंह पैसों से भर दिया अब हमारा कुछ नहीं बिगडेगा। जिसके बाद मृतक के बेटे वकील ने सभी आलाधिकारियों को सूचना दी और कड़ी कार्रवाई करनी की अपील की है और अपने परिवार की सुरक्षा की बात कही है। साथ ही पुलिस पर पीड़ित परिवार को इंसाफ न दिलाने का आरोप लगाया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment