अवैध शस्त्र रखने वाला दो बदमाश गिरफ्तार।
मोदीनगर 07 दिसंबर (चमकता युग) स्थानीय पुलिस को उस समय सफलता मिली जब थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक भरत सिंह परिहार की टीम द्वारा चौकिंग के दौरान दिनांक 6 और 7 की रात्रि को कादराबाद पुलिया के पास दो शातिर अभियुक्तों क्रमशः शैलेन्द्र मलिक उर्फ शैली पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम भदौडा जिला मेरठ एवं चिकू पुत्र देवेन्द्र निवासी ईशापुर थाना भोजपुर गाजियाबाद को मय अवैध अस्लाह के गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त चीकू के पास से एक देशी तमन्चा, 315, 12 बोर लोहा, मय एक जिन्दा कारतूस, 12 बोर बरामद किया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक भरत सिंह परिहार, उप निरीक्षक प्रशांत, उपनिरीक्षक प्रजन त्यागी, उपनिरीक्षक अरुण वर्मा, है.हरकेश व सुभाष गिरी मौके मोके पर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment