मेरठ 08 दिसंबर (चमकता युग) उन्मुक्त भारत एन.जी.ओ एवं स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे निःशुल्क कपडे़ व जूते वितरण अभियान के शहरी क्षेत्र का शुभारंभ मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह एवं अपर मंडलायुक्त चौत्रा वी ने लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा.रोहित रविन्द्र एवं सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति व कार्यक्रम संयोजक डा.विवेक कुमार के साथ वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया। सुभारती परिवार की ओर से डा.रोहित रविन्द्र एवं डा.कृष्णा मूर्ति ने मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह को पौधा भेंट करके एवं अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया। मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्मुक्त भारत द्वारा जिस प्रकार सेवा भाव से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में असहाय व गरीबों को कपड़े व जूते का वितरण किया जा रहा है यह बहुत सराहनीय बात है। उन्होंने कहा कि इस अभियान द्वारा बगैर जूते के घुमने वाले बच्चों को कई प्रकार की बीमारियों से रोकने में मदद मिलेगी और ठंड के मौसम में गरीबों की सेवा से पुण्य भी मिलेगा। उन्होंने उन्मुक्त भारत द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्य की सराहना करते हुए सभी को इससे प्रेरणा लेने की अपील की। संस्कृति विभागाध्यक्ष डा.विवेक कुमार ने बताया कि निर्धन असहाय बच्चों को शीत लहर से बचाने के लिए शहरी क्षेत्र में भी निःशुल्क जूते एवं कपड़े वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वाहन द्वारा शहरी क्षेत्र में जाकर पांच हजार जरूरतमंदों में इसका वितरण किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में वाहन लोगो के बीच जाकर निरन्तर कपडे़ व जूते का वितरण कर रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व वर्ष में 3200 असहाय लोगो को कपड़े जूते वितरित किये गये थे और इस वर्ष 5000 लोगो को कपडे़ जूते वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में कुलदीप नारायण, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, अनिल कुमार, सतेन्द्र कुमार, अमित कुमार, आमिर खान, अभिषेक चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment