Tuesday, 7 December 2021

रेलवे फाटक पर पेड़ की डाली में फंसा ट्रक लगा जाम, जाम में फंसी रही रोडवेज बस।

दस मिनट आउटर पर खड़ी रही मालगाड़ी।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता ) 06 दिसंबर (चमकता युग) रसूलाबाद मार्ग पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर सोमवार दोपहर औरैया जा रहे ट्रक में क्रासिंग से पहले ट्रक झुके पेड़ की डाली फंसने से जाम लग गया। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं अप लाइन पर ट्रेन आने के चलते फिर से फाटक बंद कर दिया गया। करीब एक घंटा तक जाम लगा रहा। रेलवे फाटक पर जाम लगने की वजह से डी.एफ.सी ट्रैक पर कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी 10 मिनट तक आउटर पर खड़ी रही। इसके अलावा करीब 30 मिनट तक औरैया से कानपुर जा रही रोडवेज बस जाम में फंसी रही। बस फंसने से यात्री परेशान दिखे। सोमवार दोपहर करीब दो बजे ट्रेन गुजारने के बाद फाटक बंद किया गया। एक मालगाड़ी निकलने पर फाटक से जाम लगना शुरू हो गया। फाटक खुलने पर जल्दबाजी के चलते ट्रक पेड़ की डाल में फंस गयाद्य गेटमैन ने किसी तरह ट्रैक से वाहन हटावाकर फिर से फाटक बंद कर दिया। इस पर जाम में फंसे वाहन नहीं निकल सके। जाम में रोडवेज बस भी फंसी रही, फाटक बंद होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। रेलवे के कर्मचारियों ने मौरंग लदे ट्रक को साइड में लगवा दिया। तकरीबन आधा घंटे बाद फाटक खुलने पर जाम खुल सका। स्टेशन अधीक्षक विशंभर दयाल पांडेय ने बताया है कि व्यस्त रूट होने के चलते ट्रेनों का आवागमन बना रहता है। पेड़ की डाल में ट्रक फंस जाने से जाम लगा रहा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...