Wednesday, 29 December 2021

रुद्रा कॉलेज के डी.फार्मा विभाग ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

हापुड़ 28 दिसंबर (चमकता युग) रुद्रा कॉलेज नानपुर हापुड़ ग्राम ललियाना में डी.फार्मा विभाग ने एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमे डी.फार्मा के छात्रों ने शुगर की निशुल्क जाँच की तथा निशुल्क दवाईयां बांटी। इस कैम्प में ग्रामीणों को मास्क भी बांटे गए। कॉलेज के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह की अध्यक्षता में गांव की चौपाल पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे डी.फार्मा के प्रिंसिपल ज़फर वशी, शाकिर अली व वसीम अकरम ने कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि हमे अपना स्वयं करना है। मास्क  तथा सैनिटाइज़र का प्रयोग करे, साबुन से बार-बार हाथ धोये और दो गज की दुरी का पालन करे।  साथ ही साथ अपने खान पान को भी दुरस्त रखे। गांव में जागरूकता के लिए डी.फार्मा  छात्रों ने रैली भी निकाली। इस अवसर पर गांव में जागरूकता के लिए डी.फार्मा के छात्रों ने रैली भी निकाली। इस अवसर पर गांव के काफी लोगो ने अपनी सुगर की  जाँच कराई तथा दवाइयाँ ली। इस अवसर पर गांव के जाहिद, जूनी पहलवान, कैफ, अमीर अहमद, इब्राहिम, मेहँदीहसन, अंसार, रिफाकत अली, आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...