Saturday, 18 December 2021

थाना मवाना पुलिस द्वारा अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ 17 दिसंबर (चमकता युग) सलमान पुत्र जीशान निवासी नागर कालोनी मौ.मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ, जो थाना हाजा पर आया तथा अपने साथ अपने मौहल्ले के लडको द्वारा झगडा करना बताया व शोर गुल करने लगा। शोर करने से मना किया गया तो उत्तेजित हो गया। पुलिस द्वारा उस व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसकी पहनी पैन्ट के सुडडे से एक अदद तमंचा 315 बोर व जेब से एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त से तमंचा रखने का कारण पूछा तो बताया कि यह तमंचा मै अपनी सुरक्षा के लिये अपने पास रखता हूँ। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु.अ.सं- 555/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को जेला भेजा जा रहा है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः

सलमान पुत्र जीशान निवासी नागर कालोनी मौ.मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष।

बरामदगी का विवरणः

एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

आपराधिक इतिहास: अभियुक्तगणः

1.मु.अ.सं-395/2020 धारा 323/504/506 भादवि थाना मवाना मेरठ।

2.मु.अ.सं-555/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मवाना मेरठ। 

गिरफ्तार करने वाली टीमः

1.उ.नि तीर्थपाल सिंह थाना मवाना मेरठ।

2.है.का 1142 मौ.असलम थाना मवाना मेरठ। 

3.एच.जी 1916 वीरेन्द्र सिंह थाना मवाना मेरठ।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...