यू.पी टीम बोली-योद्धा हैं हम, सांस रोक सीना ठोक।
मेरठ 08 दिसंबर (चमकता युग) वर्ष 2014 में जब भारत में प्रो-कबड्डी लीग की शुरुआत हुई थी, तब शायद किसी ने सोचा भी नही होगा कि यह लीग इतनी सफल औऱ लोकप्रिय हो जाएगी। पहले लीग की शुरुआत 8 टीमों से की गई थी औऱ अब इसमें 12 टीमें उतर रही हैं। प्रो-कबड्डी लीग के 8वें सीज़न का आगाज़ 22 दिसंबर से होने जा रहा है। इसके लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसकी झलक हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है। इसी तर्ज पर टीम यू.पी योद्धा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर तस्वीरें साझा करते हुए संदेश दिया की हम तैयार हैं। वहीं, इसके साथ ही टीम द्वारा किया गया हैशटेग सांस रोक सीना ठोक लोगों को काफी पसंद आया। यू.पी योद्धा ने लगातार दो कू किए। पहले लिखा कि, स्ट्रेचिंग है ज़रूरी, कोई कसर नही रहेगी अधूरी, है। वहीं दूसरी पोस्ट में टीम प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रही है। आपको बता दें 22 दिसंबर को शुरू होने वाले आठवें प्रो कबड्डी लीग में यू.पी योद्धा की टीम शुरुआती मैच में डिफेंडिंग बंगाल वॉरियर्स से भिड़ेगी। साथ ही कोरोना के मद्देनज़र सीजन के सभी खेल बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे ताकि सभी खिलाड़ियों और लीग से जुड़े सदस्यों की कोरोना वायरस से सुरक्षा की जा सके और उनके स्वास्थ को बचाए रखा जा सके।
No comments:
Post a Comment