Sunday, 5 December 2021

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दो गंभीर घायल।

मेरठ 04 दिसंबर (चमकता युग) मेरठ-करनाल मार्ग पर सरधना थाना क्षेत्र में भीषण सडक हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में मातम का माहौल छा गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पी.एम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे का सबब बने ट्रक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शनिवार को मेरठ-करनाल मार्ग पर थाना सरधना क्षेत्र में गांव गोरखपुर के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, हादसा बुबकपुर गांव के निकट उस समय हुआ जब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। बाइक सवार तीनों युवक इकड़ी गांव के रहने वाले थे और दबथुवा में राजमिस्त्री का काम करने जा रहे थे। हादसे के बाद बाइक चला रहे युवक फरमान पुत्र सलीम की मौके पर मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठे पवन पुत्र मदन व सावन पुत्र बिजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। फरमान की मौत की खबर सुनते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया परिजन घटनास्थल पहुंचे जिन का रो रो कर बुरा हाल था पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गयी है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...