Sunday, 5 December 2021

पोस्टमार्टम के लिए गया मृतक का शव।

बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 04 दिसंबर (चमकता युग) कल्लू पुत्र जमील खाँ निवासी तुरहनी रज्जब थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के द्वारा तहरीर दी गयी कि उसकी भतीजी सना उम्र करीब 20 वर्ष की मृत्यु उसके ससुराल वालों द्वारा कारित कर दी गयी है। वादी  की तहरीर पर थाना दरगाह शरीफ पर मु.अ.सं 440/2021 धारा 498(A), 304(B) भादवि व धारा 3/4 डी.पी एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शान्ति व्यवस्था बनाई। मृतका सना के शव का पंचायतनामा नियमानुसार मजिस्ट्रेट से भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...