Saturday, 18 December 2021

परेड के दौरान सिपाही ने तानी मूछ तो एस.एस.पी ने एक हजार रूपये दिये इनाम स्वरूप।

मेरठ 17 दिसंबर (चमकता युग) ड्यूटी के दौरान खुद को फिट रखना और वर्दी का टर्न आउट उच्च कोटि का रखने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। यदि अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कंधे पर हाथ रखकर उत्साहवर्धन करें तो उनका और मनोबल बढ़ जाता है। ऐसे ही परेड के दौरान एक सिपाही की तनी मूछों पर एस.एस.पी प्रभाकर चौधरी की नजर पड़ गई। सिपाही की वर्दी का टर्न आउट और तनी मूछों की एस.एस.पी ने प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया। दरअसल शुक्रवार सुबह एस.एस.पी प्रभाकर चौधरी पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर रहे थे। जिसमें लिसाड़ी गेट, टी.पी नगर, रेलवे रोड, मेडिकल, पल्लवपुरम, जानी, भावनपुर, बहसूमा थाने के जवानों के साथ कार्यालय में नियुक्त स्टाफ व अपराध शाखा से जवान परेड कर रहे थे। तभी एस.एस.पी की नजर पल्लवपुरम थाने के सिपाही आकाश की तनी मूंछों पर गई। उन्होंने सिपाही की वर्दी का टर्न आउट उच्च कोटि व तनी मूछों की प्रशंसा करते हुए एक हजार की नगदी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान ए.एस.पी कैंट सूरज राय और ए.एस.पी ब्रह्मपुरी विवेक यादव मौजूद रहे। कप्तान से सम्मान पाकर पुलिसकर्मी का चेहरा खिल उठा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...