Monday, 20 December 2021

रेलवे फाटक का बूम खराब होने से लगा जाम, घटों फंसे रहे राहगीर।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 19 दिसंबर (चमकता युग) कंचौसी पूर्वी रेलवे फाटक डी.एफ.सी अप लाइन की तरफ का बूम का लॉक खराब होने के कारण करीब एक घंटे तक रेलवे फाटक के दोनों तरफ जाम लग गया। एस.एन.टी स्टॉप ने बूम के लॉक को ठीक किया। इसके बाद फाटक खुलने पर वाहन निकल सके। दिल्ली-हावड़ा व रेलवे फ्रंट कॉरिडोर (डी.एफ.सी) रेल लाइन के कंचौसी रेलवे फाटक को रविवार दोपहर करीब एक बजे पर जैसे ही गेटमैन ने फाटक खोलना चाहा तो अप लाइन का  बूम लॉक खराब होने से वह नहीं खुला। इससे पीछे की तरफ वाहनों की कतार लगने लगी और देखते ही देखते जाम लग गया। करीब डेढ़ घंटे तक फाटक न खुलता देख वाहन सवार परेशान होने लगे। छोटे वाहन सवारों को  वैकलिपक बूम को खोलकर निकाला गया। इधर एस.एन.टी स्टॉप ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बूम के लॉक को मरम्मत कर ठीक किया गया। करीब 2:40 बजे करीब फाटक खुल सका और धीरे-धीरे वाहन सवारों ने निकलना शुरू किया। वाहन सवारों ने बताया आए दिन रेलवे फाटक पर जाम लगने से  परेशान होना पड़ता है। रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का मामला  सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा किसानों और सेतु निगम के बीच फसा होने से आए दिन राहगीर जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं। वहीं किसान उचित मुआवजा न मिलने पर हाईकोर्ट जाने की बात कह रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक  विशम्भर दयाल पाण्डे ने बताया कि बूम के लॉक में खराबी आने के कारण करीब डेढ़ घंटे तक फाटक नहीं खुल पाया था।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...