Monday, 27 December 2021

लाखो का कैश लूटने वाले अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ 26 दिसंबर (चमकता युग) थाना भावनपुर पर दिनाँक 26/07/2021 को वादी अमित अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल निवासी मोहल्ला महावीर नगर मकान न.100 थाना टी.पी नगर जनपद मेरठ की लिखित तहरीर के आधार पर मु.अ.स- 278/2021 धारा 392 भादवि बनाम बाबत दो मोटर साईकिल जिनमे एक सफेद रंग की अपाचे व एक काले रंग की हीरो होण्डा स्पैलण्डर पर सवार 04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के द्वारा वादी जो घी व तेल के थोक व्यापारी को तमंचा या पिस्टल दिखाकर वादी की गाडी किया सोनेट न. यू.पी-15डी. जे 5592 में रखा बैग जिसमें कलैक्शन के करीब 14,90,000/- रूपये लूट कर ले जाने के सम्बन्ध मे पंजीकृत किया गया था, जिसमे बाद विवेचना धारा 411/120बी भादवि की वृद्धि की गयी। उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त शहजाद पुत्र युसुफ निवासी बाबरी थाना बाबरी जिला शामली हाल निवासी गोटे शाह रोड इसरत राइस मिल हाजी रिहान का मकान थाना नई मण्डी जिला सहारनपुर को माननीय न्यायालय के आदेश पर दिनाँक 25/12/2021 से 02 दिवस के पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लाया गया था।  26/12/2021 को अभियुक्त की निशादेही पर ग्राम हलालपुर पी.एन.बी बैक के सामने अभियुक्त की ससुराल थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर से 49,000/- रूपये बरामद किये गये। थाना भावनपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगीः

49,000/- रूपये

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...