Monday, 27 December 2021

थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ 26 दिसंबर (चमकता युग) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली मेरठ पर पंजीकृत मु.अ.सं 116/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर में वांछित चल रहे अभियुक्त इरफान खान पुत्र हाकम उर्फ हाफिज खान निवासी ग्राम उबारपुर थाना हाफिजपुर जिला हापुड को थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा ग्राम उबारपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

इरफान खान पुत्र हाकम उर्फ हाफिज खान निवासी ग्राम उबारपुर थाना हाफिजपुर जिला हापुड।

अभियुक्त इरफान खान का आपराधिक इतिहासः

1.मु.अ.स 223/2020 धारा 394/411 भादवि थाना कोतवाली मेरठ। 

2.मु.अ.सं 228/2020 धारा 307/414 भादवि थाना कोतवाली मेरठ।

3.मु.अ.सं 230/2020 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना कोतवाली मेरठ।

4.मु.अ.सं 116/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली मेरठ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...