मेरठ 26 दिसंबर (चमकता युग) थाना किठौर पुलिस द्वारा जंगल ग्राम कायस्थ बढ्डा में गौकशी करते हुए तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से करीब 200 किग्रा. गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद हुए है, जिसके सम्बन्ध में थाना किठौर पर मु.अ.सं 513/2021 धारा 3/5/8 गौवध अधि. पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः
1.इकराम पुत्र नसरत जाति रांगड निवासी ग्राम कायस्थ बढ्डा थाना किठौर जिला मेरठ उम्र करीब 32 वर्ष
2.आबिद पुत्र मुन्ना उर्फ अनवार कुरैशी निवासी मौहल्ला पीर खाँ वार्ड नं.20 कस्बा व थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 30वर्ष
3.मेहरबान पुत्र अब्दुल गनी उम्र करीब 55 वर्ष जाति कुरैशी निवासी ग्राम कायस्थबढडा थाना किठौर मेरठ
बरामदगी का विवरणः
1.200कि.ग्राम गौवंशीय मांस
2.मांस काटने के उपकरण एक डिजिटल काँटा, दो छुरी, एक सुम्भी, एक कुल्हाडी, एक लकड़ी का गुटका
3.एक टैम्पो (थ्री व्हीलर)
4.एक मो.सा.
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः
मु.अ.सं 513/2021 धारा 3/5/8 गौवध अधि.
No comments:
Post a Comment