मेरठ 17 दिसंबर (चमकता युग) बोर्ड परीक्षार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों व करियर गाइडेंस से जागरूक करने हेतु इस वर्ष जागरूकता सामग्री से भरे वाहन को लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा.रोहित रविन्द्र एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा.विवेक संस्कृति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वाहन को जागरूकता सामग्री से परिपूर्ण किया गया है। वाहन सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को उनके करियर के चुनाव में अपनी प्रचार सामग्री से जागरूक करेगा। इस अवसर पर डा.रोहित रविन्द्र ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय हर स्तर पर अपने सामाजिक दायित्व को पूरी जिम्मेदारी से निभाता है उसी क्रम में विगत 3 वर्षों से जागरूकता वाहन बोर्ड परीक्षार्थियों को सही करियर चुनने एवं सही पाठ्यक्रम में जाने हेतु मार्गदर्शित कर रहा है। संस्कृति विभागाध्यक्ष डा.विवेक संस्कृति ने कहा कि हर साल सुभारती विश्वविद्यालय इस जागरूकता वाहन से लाखों विद्यार्थियों का शैक्षणिक मार्गदर्शन करता है। पैम्फलेट, बेनर, ब्रोसर, एवं जागरूकता टीम के माध्यम से बहुत सारी जानकारियां सीधे परीक्षा केंद्रों के सम्मुख परीक्षार्थियों को पहुँच पाती है। इस प्रकार का अभियान चलाकर छात्र छात्राओं को जागरूक करने वाला सुभारती एकमात्र संस्थान है। इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम हेतु सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण एवं विश्वविद्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में हरप्रीत मान, जसविंदर सिंह, अभिषेक गहलोत, ऋषभ अग्रवाल, आकाश कुमार, हर्ष मालिक, गौरव बैसला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment