औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता ) 03 दिसंबर (चमकता युग) दिबियापुर थाना कंचौसी चौकी क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी में अचानक एक परचून की दुकान में आग लग गई। इससे दुकान का सामान जलकर स्वाह हो गया और दुकानदार ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। आग की लपटें देखकर आस-पास के लोग मौके पर पहुँचे और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अंकित गुप्ता पुत्र राम आसरे गुप्ता रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पुरानी सब्जी मंडी में ही परचून की दुकान कर रही है । बीती रात पीड़ित अपने भाई यश के साथ अपनी दुकान में ही सोया हुआ था। इसी दौरान रात्रि तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते दुकान में रखे सामान ने भी आग पकड़ ली। दुकान में आग लगती देखकर वहा सोया हुआ पीड़ित और उसका भाई किसी प्रकार से बाहर कूद गए। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे तथा किसी प्रकार आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी मात्रा में सामान जलकर नष्ट हो चुका था। पीड़ित के अनुसार आग के कारण दुकान में रखा खाने पीने के सामान सहित हजारों रुपये का सामान भी जल गया। कंचौसी चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment