Wednesday, 8 December 2021

पिता-पुत्र के झगड़े का समझौता करने गए पड़ौसी की मौत।


मेरठ 07 दिसंबर (चमकता युग) परतापुर थाना क्षेत्र के गगोल गांव में सोमवार देर रात पिता-पुत्र के झगड़े का समझौता करने गए पड़ोसी के सिर में सिलबट्टा लगने से मौत हो गयी। परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल सोमवार देर रात परतापुर गांव के रहने वाले पिता चत्तरे और उसके बेटे रिंकू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। जिसका बीच-बचाव करने पहुंचे 60 वर्षीय ब्रजपाल पुत्र खजान सिंह के सर पर रिंकू ने सील बट्टा मार दिया। जिसमें बृजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को देख पड़ोसियों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परतापुर पुलिस ने शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। मृतक बृजपाल के पारिवारिक पोते शेखर की मंगलवार शादी थी। लेकिन अब उसी शादी के घर में मातम पसरा हुआ हैं। जहां कुछ समय पहले घर में चारों तरफ खुशी का शोर शराबा था, वही अब मातम का सन्नाटा छाया है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...