Saturday, 25 December 2021

रेलवे क्रासिंग की मरम्मत की जानकारी न होने से वाहन सवार दिनभर रहे परेशान।

तीस किलोमीटर प्रति घंटा के काशन से निकाली जा रही हैं ट्रेनें।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिंग मरम्मत के पहले दिन निकलने वाले छोटे बड़े वाहनों की परेशानी रोज से कई गुना और बढ़ गई। शुक्रवार सुबह से ही जानकारी न होने पर रसूलाबाद, औरेया, लहरापुर, झींझक दोनों तरफ आने-जाने वाले वाहन क्रासिंग के दोनों तरफ दिनभर फंसे रहे। वहीं कार, बाइक आदि वाहन सवार परजनी, सूखमपुर माइनर, दिबियापुर, रानेपुर व बिझाई के अंडर पास ओवरब्रिज से निकलने के लिए तीन से दस किलोमीटर का चक्कर लगाने को विवस हैं। क्रासिंग ट्रैक मरम्मत के कारण अप और डाउन के दोनों तरफ तीस किलोमीटर का बोर्ड लगाकर तीस किलोमीटर की स्पीड से ट्रेनों को निकाला जा रहा है। निगरानी के लिए आर.पी.एफ फफूँद सिविल पुलिस थाना दिबियापुर व मंगलपुर पुलिस के साथ रेलवे के इंजीनियर साइड पर मौजूद हैं।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...