मेरठ 27 दिसंबर (चमकता युग) मेरठ में जनसमस्याओं को लेकर सोमवार सुबह सपा नेता जियाउल हक पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर आसपास के लोग जमा हो गए। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट भी मौके पर पहुंचे।पुलिस ने युवक को उतारने का प्रयास किया तो युवक बोला मैं कूदकर मर जाऊंगा। ढाई घंटे से युवा टंकी से नहीं उतरा। पुलिस युवक को छोड़ कर चली गई। यह युवक एक साल पहले भी लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास कर चुका है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित खुशहाल नगर में जन समस्याओं को लेकर पानी की टंकी पर चढ़कर जियाउल हक ने कहा की लिसाड़ी गेट में गंदगी का अंबार लगा है। यहां जलभराव की समस्या है। सड़क भी नहीं बनवाई गई। जब भी नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की तो झूठा आश्वासन दे दिया जाता है। पुलिस के पहुंचने पर युवक ने टंकी से कहा की मुझे उतारा तो मैं टंकी से कूद जाऊंगा। युवक ने क्षेत्र में पानी न आने गंदगी और सड़क निर्माण न होने पर नाराजगी जताते हुए पानी की टंकी पर चढ़कर कूदने की धमकी दी। युवक के साथ दो अन्य युवक भी टंकी पर चढ़े थे उन्हें पुलिस ने उतार लिया। काफी देर तक हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। इससे परेशान होकर पुलिसकर्मी जियाउल हक को टंकी पर छोड़ कर वापस चले गए।1 साल पहले भी लखनऊ में यह युवक आत्मदाह का प्रयास कर चुका है। दो साल पहले भी मेरठ में ही लिसाड़ीगेट में पानी की टंकी पर चढ़कर कूदने का ड्रामा रचा था। सी.ओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि उसे नीचे उतार लिया गया है। पता चला है की पूर्व में भी टंकी पर चढ़ चुका है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment