टी.बी को सन् 2025 तक जड़ से खत्म करने की ली गयी शपथ।
मेरठ 18 दिसंबर (चमकता युग) जिला क्षय रोग केंद्र पर जन आंदोलन गतिविधि के तहत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तत्वावधान में जिला क्षय रोग अधिकारी डा.गुलशन राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पाथ कंसलटेंट डा.दीपक सिंह ने क्षय रोग विभाग के सभी कर्मचारियों को सन् 2025 तक टी.बी को जड़ से खत्म करने की शपथ दिलायी। शपथ के दौरान यह भी अपील की गयी कि टी.बी की बीमारी जैसे कलंक को हमें अपने देश से पूर्णतया मिटाना होगा, जिसके लिए सभी की भागीदारी बहुत ही आवश्यक है। टी.बी के मरीजों से भी अपील की गयी कि वह अपने इलाज को बीच में न छोड़ें। अगर कोई भी हमारे परिवार या आसपास में टी.बी संभावित व्यक्ति दिखाई देता है या ऐसा लगता है कि उसको टी.बी हो सकती है तो उसकी जांच पास के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर करानी चाहिए। जिला पी.पी.एम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम ने बताया “टी.बी एक कलंक है, इसको जड़ से खत्म करना है” की शपथ दिसंबर में निजी व सरकारी कार्यालयों, स्कूल कॉलेज में भी ली जानी है। कार्यक्रम में जिला पी.पी.एम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम, जिला एस.टी.एस अजय कुमार, एस.टी एल.एस दीपक यादव एवं जीत फांउडेशन के फील्ड ऑफिसर सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.गुलशन राय की अध्यक्षता में पाथ कंसल्टेंट डा.दीपक सिंह द्वारा सभी एन.टी.ई.पी स्टाफ व जीत फाउंडेशन के स्टाफ के साथ बैठक की गई, जिसमें निजी क्षेत्र से टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन, यू.डी.एस.टी व अन्य इंडिकेटर पूर्ण कैसे किया जाए, उसकी भागीदारी सुनिश्चित की गई। इसके बाद डा.दीपक सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी व अन्य स्टाफ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का मार्गदर्शन लिया गया। इस अवसर पर सी.एम.ओ डा.अखिलेश मोहन ने कहा टी.बी को जड़ से समाप्त करने के लिये सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उपचार के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाने की भी अति आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment