Sunday, 19 December 2021

एन.यू.जे.आई की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक आयोजित, मेरठ के प्रतिनिधि मंडल ने बैठक में लिया भाग।

मेरठ 18 दिसंबर (चमकता युग) शनिवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या में यू.पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की अयोध्या इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में फैज़ाबाद के भाजपा सांसद लल्लू सिंह तथा विशिष्ट अतिथि अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय रहें। कार्यक्रम का संचालन यू.पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडे ने किया। इस दौरान मंच पर बोलते हुए एन.यू.जे.आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्र ने सभी पत्रकारों से एकजुटता के साथ रहकर स्वच्छ पत्रकारिता करने पर बल दिया। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश शर्मा ने देश हित में पत्रकारिता करने का सभी पत्रकार साथियों से आवाहन किया। यू.पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जी.सी श्रीवास्तव एवं प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम कर्ण ने सभी पत्रकार साथियों में अपने विचारों से उर्जा का संचार किया। कार्यसमिति बैठक में देश के विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। 2 दिवसीय कार्यसमिति बैठक में मेरठ के प्रतिनिधिमंडल ने भी भाग लिया जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद उपाध्याय, जिला संगठन महामंत्री राजू शर्मा, सुंदरलाल, तुलसी चौधरी, ईश्वर सिंह आदि मौजूद रहें।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...